बहन के घर जाने के लिए निकले युवक का शव मिला

सौरिख कन्नौज क्षेत्र के गांव नगला नंदे निवासी जबर सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र स्व सूबेदार शाक्य जो की अपने ग्राम के ही निवासी कशमीर शाक्य की चक्की पर कार्य करता था उन्हीं के घर पर ही रहता था :

कशमीर ने बताया की जबर सिंह कल सुबह अपनी बहन रामदेवी की ससुराल अवेरा भोगांव जाने के लिए निकला था आज उसके शव मिलने की सूचना मिली सूचना मिलते ही परिजनों सहित काफी संख्या में ग्राम के लोग मौके पर पहुंचे और जबर सिंह के शव की सिनाक्त की बताया की जबर सिंह के एक भाई व एक बहन है

उन दोनो की शादी हो चुकी है जबर सिंह अभी अविवाहित था गांव में उसके नाम 5 बीघा भूमि थी जिसे कुछ समय पहले बेंच दिया था जबर सिंह के भतीजे नेत्रपाल ने पुलिस को प्राथना पत्र देकर पोस्टमार्टम करवाने का अनुरोध किया है

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की वही चौकी प्रभारी खडनी अखिलेश कुमार ने बताया शब को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है

Leave a Comment