बिजली विभाग : 9 लोगो के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

प्रयागराज़ । उपखंड अधिकारी करेली राजवीर कटारिया ने सुबह 5 बजे सुबह चलाया चेकिंग अभियान प्रयागराज बिजली विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर इस समय राजस्व वसूली को लेकर जहां एक तरफ अभियान चलाया जा रहा है वही लाइन लॉस वाले फीडर पर लॉस काम किए जाने को लेकर भी कटिया लगाकर विद्युत चोरी करने वालो के खिलाफ भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है विद्युत चोरों की अब खैर नहीं अब विद्युत विभाग भी कार्रवाई के मूड में दिखता नजर आ रहा है ।

अधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए करेली के उपखंड अधिकारी राजवीर कटारिया ने प्रातः 5:00 बजे सुबह सुबह करेली प्रथम मंजीत रंजीत वा करेली सेकंड के अवर अभियंता अभिनव कुमार वा बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ करेली के गैस नगर हड्डी गोदाम आजाद नगर में सुबह अवैध रूप से कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और 9 लोगो के खिलाफ बिजली चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है

चेकिंग के दौरान क्षेत्र के लोगो में काफी हड़कंप मचा हुआ है कुछ व्यक्तियों ने तो बिजली विभाग की टीम को देखकर भगदड़ मच गई और उन्हें देखकर कटिया खींचने लगे बिजली घर पर जब फीडर का लोड देखा तो फीडर का लोड भी का 30 अंपायर कम पाया गया ।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े