भाई के साथ बाइक से दवा लाते महिला की ट्रक की चपेट में दर्दनाक मौत

संवाददाता रिजवान अहमद
मसौली बाराबंकी । भाई के साथ दवा लेकर बाइक से घर लौट रही 25 वर्षीय महिला की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे मसौली थाना क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय सबीना बानो पत्नी मोहम्मद सगीर, पुत्री मोहम्मद जलील, अपने भाई मोहम्मद साबिर के साथ जैदपुर से दवा लेकर बाइक से घर वापस लौट रही थीं।

जब वे सफदरगंज थाना क्षेत्र के बदोसराय–सफदरगंज मार्ग पर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सामने झंझरिया पुल के पास पहुंचीं, तभी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।

इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से सबीना बानो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद मसौली पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

plugins
Author: plugins

Leave a Comment