मिशन शक्ति महिला पुलिसकर्मियो के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

लखनऊ । मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति योजना के तहत पुलिस विभाग की महिला कर्मियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

यह शिविर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर विस्तार लखनऊ के टॉवर-4 स्थित “गोंड रानी वीरांगना दुर्गावती लाउंज” में आयोजित हुआ।

दिनांक 7 और 8 जनवरी 2025 को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ इस शिविर का शुभारंभ अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, अमिताभ यश ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।

इस आयोजन में बीवाईएस अस्पताल, लखनऊ की विशेषज्ञ टीम ने महिला कर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। शिविर में *CBC, LFT, KFT, लिपिड प्रोफाइल, ब्लड शुगर, T3-T4-TSH, विटामिन B12 और D, आयरन प्रोफाइल, ब्लड प्रेशर और SPO* जैसी चिकित्सीय जांचें की गईं।

साथ ही, महिला पुलिसकर्मियों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी परामर्श भी प्राप्त हुआ। पहले दिन पुलिस मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं, यूपी-112, 1090 आदि इकाइयों में नियुक्त लगभग 250 महिला कर्मियों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

Uttar Pradesh Government
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य

मिशन शक्ति के इस प्रयास से महिला पुलिसकर्मियों के समुचित स्वास्थ्य देखभाल को प्रोत्साहन मिला है। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण और उनकी कार्यक्षमता को बेहतर बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग की एक सराहनीय पहल है। दूसरे दिन भी शिविर में कई महिला कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण की उम्मीद है।

Leave a Comment