कन्नौज : पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर police अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा अपनी टीम के साथ कल देर रात्रि मानीमऊ क्रॉसिंग के पास रॉन्ग साइड से आने वाले वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिसमें कई वाहन चालकों को रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर चालान किए गए। एक वाहन चालक नशे की हालत में सवारी वाहन (मैजिक) चलाता पाया गया।
जिसके वाहन को यातायात प्रभारी द्वारा मानीमऊ पुलिस चौकी मे सीज़ कर दिया गया। वहीं आज फगुआ भट्ठा के पास स्पीड लेजर गन द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 11 वाहन चालक गति सीमा का उल्लंघन करते हुए पाए गए। जिनके वाहनों का चालान किया गया।
यातायात प्रभारी द्वारा कई वाहन चालकों को रॉन्ग साइड ड्राइविंग न करने की सलाह दी। और उसके परिणामों के बारे में भी समझाया। अभियान के दौरान 36 चालान किए गए। इस मौके पर मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार, विजय बाबू और आरक्षित धनीराम वर्मा मौजूद रहे।