राजकीय इंटर कॉलेज अहमदपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

Government Inter College Ahmedpur

रामसनेहीघाट बाराबंकी । राजकीय इंटर कॉलेज अहमदपुर में शुक्रवार को शिक्षा और प्रतिभा का उत्सव देखने को मिला।

तहसील स्तरीय ‘मिशन पहचान’ परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान समारोह व वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि आज भारत की प्रतिभा विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बना रही है।

शिक्षा को देश की प्रगति की रीढ़ बताते हुए उन्होंने छात्रों से मोबाइल, रील्स और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की

उन्होंने खेलकूद में सक्रिय भागीदारी और समय के सदुपयोग पर भी जोर दिया। कहा कि शिक्षा ही समाज की कुरीतियों को दूर करने का सबसे सशक्त माध्यम है।

जिला विद्यालय निरीक्षक त्रिपाठी ने ‘मिशन पहचान’ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को पहचानकर आगे बढ़ने का अवसर देती है।

इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और परीक्षा का भय कम होता है। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मां सरस्वती की वंदना से हुई।

इन होनहारों ने बढ़ाया मान

  • कक्षा 6 में आलियाबाद के उज्ज्वल श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • कक्षा 7 में जोया फातिमा प्रथम और एलबीएस दरियाबाद के विपिन द्वितीय रहे।
  • कक्षा 8 में पटेल पंचायती इंटर कॉलेज की आयुषी प्रथम व एलबीएस के विनीत द्वितीय रहे।
  • कक्षा 9 में राजकीय हाईस्कूल ढेमा की नेहा वर्मा प्रथम और पटेल पंचायती इंटर कॉलेज की नैंसी यादव द्वितीय रहीं।
  • कक्षा 9 (गणित वर्ग) में एंग्लो इंटर कॉलेज के अरुण कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
  • कक्षा 10 (गृह विज्ञान) में राजकीय हाईस्कूल धीमा की सिलोचना प्रथम और सीमा द्वितीय रहीं।
  • कक्षा 10 (गणित) में राजकीय इंटर कॉलेज अहमदपुर के ओम कुमार प्रथम रहे।
  • कक्षा 11 में एलबीएस के मो. सलीम सफल रहे।
  • कक्षा 12 (बायो ग्रुप) में राजकीय इंटर कॉलेज अहमदपुर की खुशबू सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया।

समारोह के अंत में राज्यमंत्री ने सभी सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि सही मंच मिलने पर ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं भी ऊंचाइयों को छू सकती हैं।

Government Inter College Ahmedpur

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह रिंकू वरिष्ठ भाजपा नेता राम नारायण रावत, रवि सिंह, अमरेश रावत, प्रधान सहित जिला विद्यालय निरीक्षक, शिक्षकगण,छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।

plugins
Author: plugins

Leave a Comment