राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल में फैला गंदगी का अम्बार बड़ी बड़ी घास दे रही गंदगी की गवाही

मसौली बाराबंकी। राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल सुरसण्डा खुद साफ-सफाई के लिए मोहताज है।

परिसर में बड़ी बड़ी घास और घरों के कूड़े एवं गन्दे पानी का अम्बार लगा हुआ है। जिससे निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।

जनपद से लगभग 5 किमी की दूरी पर बाराबंकी रामनगर हाईवे से सटी ग्राम पंचायत सुरसण्डा में राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल के परिसर में बड़ी बड़ी घास और गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है।

इसके अलावा आसपास के निवास करने वाले लोगों ने अपने घरों का गन्दा पानी बाउंड्री वॉल तोड़कर पानी भरते है। हालांकि मरीज दवा लेने के लिए आते है।

परन्तु गन्दगी एवं बड़ी बड़ी घांस देखकर काफी दुखी होते है। ग्रामीणों ने साफ सफाई एवं अस्पताल के अन्दर घरों का पानी एवं कूड़े से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े