चन्दौली : रेलवे स्टेशन पर आठ तमंचा, 28 कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार” बिहार से पश्चिम बंगाल असलहों की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो के पश्चिमी छोर से गिरफ्तार किया।
गुरुवार सुबह हुई इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। तस्कर के पास से आठ तमंचा, 28 कारतूस और दो चाकू बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि तस्कर बिहार से अवैध हथियारों की खेप लेकर कोलकाता जा रहा था।
गिरफ्तारी के दौरान जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और एसआई स्वतंत्र सिंह की टीम चेकिंग अभियान पर थी।
प्लेटफार्म पर संदिग्ध हालत में घूम रहे एक व्यक्ति को रोककर जब उसके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें 315 बोर के चार और 312 बोर के चार तमंचे, 315 बोर के 10 और 312 बोर के 8 कारतूस, साथ ही दो चाकू बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत तस्कर को हिरासत में लेकर जीआरपी थाने में पूछताछ शुरू की।
पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपनी पहचान मूलचंद विश्वकर्मा के रूप में बताई, जो जौनपुर के कंदरापुर, थाना सराय ख्वाजा का निवासी है।
उसने स्वीकार किया कि वह बिहार से अवैध हथियार खरीदकर पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में बेचता है। पुलिस के मुताबिक, इस तरह के हथियार अपराधियों को बेचे जाते हैं,
जो गंभीर अपराधों को अंजाम देने में इनका इस्तेमाल करते हैं। सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ लगातार चेकिंग अभियान चला रही है।
इसी सतर्कता के कारण यह बड़ी सफलता मिली। उन्होंने कहा कि तस्कर की गिरफ्तारी से न केवल असलहा तस्करी के नेटवर्क पर चोट पहुंची है, बल्कि इससे अपराध की संभावित घटनाओं को भी रोका जा सकेगा।
इस घटना ने रेलवे स्टेशनों पर चल रहे सुरक्षा अभियानों की उपयोगिता को फिर से साबित किया है। गिरफ्तार तस्कर को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।