त्योहार के मद्देनजर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों की हुई चेकिंग

बाराबंकी न्यूज़

बाराबंकी : रेलवे स्टेशन पर आज अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, व पुलिस अधीक्षक रेलवे,अनुभाग लखनऊ के निर्देशपर रेलवे स्टेशन बाराबंकी पर थाना जीआरपी प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी द्वारा मय आरपीएफ पोस्ट स्टाफ एवं ए एस चेक टीम

जीआरपी लखनऊ तथा जनपद पुलिस के साथ रेलवे स्टेशन बाराबंकी पर प्लेटफॉर्म सर्कुलेटिंग एरिया ओवर ब्रिज बुकिंग हॉल आदि की आगामी त्योहारों के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत भ्रमण कर चेकिंग की गई।

साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में अवगत कराया गया। पेंपलेट्स आदि वितरित कर जागरूक किया गया।

बाराबंकी न्यूज़
त्योहार के मद्देनजर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों की हुई चेकिंग

महिलाओं को जागरूकता अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर –

👉112, पुलिस आपातकालीन सेवा 

👉1090, वूमेन पावर हेल्पलाइन 

👉1076 ,माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 

👉108 ,एंबुलेंस सेवा 

👉1930, साइबर अपराध हेल्पलाइन

 👉1098, चाइल्ड हेल्पलाइन

 👉102 ,स्वास्थ्य सेवा 

आदि के बारे में जानकारी दी गई।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े