वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट का 23वां सामूहिक विवाह आयोजन 14 दिसंबर

वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट

हरदोई : वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के तेइसवें सामूहिक विवाह का आयोजन आगामी 14 दिसंबर 2024 को स्थानीय घंटाघर (विक्टोरिया भवन) में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत इस वर्ष 51 विवाह और निकाह संपन्न कराए जाएंगे।

ट्रस्ट के सचिव अतुलकांत द्विवेदी ने जानकारी दी कि पिछले तीन वर्षों से ट्रस्ट की ट्रस्टी श्रीमती पल्लवी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सामूहिक विवाह का आयोजन करती आ रही हैं,

जिसके चलते इस बार हरदोई में 35 विवाह कराए जाएंगे, जबकि शेष विवाह पल्लवी द्वारा उनके क्षेत्र में आयोजित किए जाएंगे।वरिष्ठ ट्रस्टी अरुणेश बाजपेई ने सभी प्राप्त आवेदन पत्रों की गहन जांच की और उनमें से 35 आवेदनों को पात्र घोषित किया।

इनमें से 25 लोगों को टोकन जारी किए गए, जबकि शेष आवेदकों को अपनी कमियों को पूरा करने के लिए 5 दिन का समय दिया गया है। सभी आवेदनों का अध्ययन सुनिश्चित करने के बाद ही कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी भुवन चतुर्वेदी ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल होकर सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की तैयारियों में ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

साक्षात्कार प्रक्रिया में अशोक श्रीवास्तव, श्रवण कुमार “राही”, सरिता अग्रवाल, आलोकिता श्रीवास्तव, गिरीश मिश्रा, श्रवण दीक्षित और अनिल मिश्रा ने भाग लिया। व्यवस्था की जिम्मेदारी करुणा शंकर द्विवेदी और अविनाश चंद्र गुप्ता ने संभाली।

कार्यक्रम के दौरान जोड़ों और उनके परिजनों को सामूहिक विवाह के नियम और प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। ट्रस्टी अरुणेश बाजपेई और अतुलकांत द्विवेदी ने विवाह आयोजन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।

इस अवसर पर प्रेम शुक्ला, अरुणा राठौर, पवन, कमला शंकर और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वर और वधू पक्ष के परिजन भी इस आयोजन का हिस्सा बने और इसे सफल बनाने में सहयोग दिया।

यह आयोजन न केवल जरूरतमंद परिवारों को सहायता प्रदान करने का माध्यम है, बल्कि समाज में सहयोग, एकता और सामूहिकता को बढ़ावा देने का एक सार्थक प्रयास है।

वरदान चैरिटेबल  ट्रस्ट

सामूहिक विवाह जैसे आयोजन समाज में एक सकारात्मक संदेश देते हैं और यह ट्रस्ट की सामाजिक जिम्मेदारी को भी दर्शाता है।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े