शिक्षा विभाग के अधिकारीयों का फिर चला हंटर बिना मान्यता चल रहे एसबीएस स्मारक विद्यालय नैनामाऊ को किया सीज

शिक्षा विभाग के अधिकारीयों का फिर चला हंटर

संवाददाता रिजवान अहमद
मसौली बाराबंकी । आमानक विद्यालयों के विरुद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही के क्रम मे दूसरे दिन भी खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने कई निजी विद्यालयों मे छापामारी कर विद्यालयों को सीज कराते हुए नोटिस जारी की है लगातार हो रही कार्यवाही से निजी विद्यालयों के संचालको मे हड़कंप मचा हुआ है ।

मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली फिजा मिर्जा को सुभाष चन्द्र मेमोरियल विद्यालय दहेजिया की जांच पड़ताल में पता चला कि इस विद्यालय को हिंदी मीडियम की मान्यता होने के बाद इंग्लिश मीडियम की कुछ कक्षाएं टीन शेड में संचालित होते मिली।एसबीएस स्मारक विद्यालय नैनामऊ की जांच में बिना मान्यता के विद्यालय संचालित मिला जिसको सीज करने की कार्यवाही की गई।

शिक्षा विभाग के अधिकारीयों  का फिर चला हंटर

न्यू आइडियल मांटेसरी हाईस्कूल की जांच में जूनियर स्तर की मान्यता न होने के बावजूद भी कक्षाएं संचालित होती पाई गई जिसकी अमान्य कक्षाओं को सील कर,विद्यालय में कच्ची ईट की दीवारों पर स्लेप पड़ी मिली एवं विद्युत के लटकते तारों के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली फिजा मिर्जा ने बताया कि बिना मान्यता वाले अमान्य स्कूल को सील कर शेष को नोटिस दी गई है।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े