ब्यूरो चीफ आर.एल. पाण्डेय
लखनऊ : सड़क की खस्ता हालत से परेशान व्यापारि लखनऊ के हरिहरपुर नीलमथा क्षेत्र में सड़क की बदहाली से जूझ रहे व्यापारियों ने अपनी आवाज बुलंद कर दी है। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हरिहरपुर इकाई के व्यापारी पिछले कई महीनों से सड़क की मरम्मत को लेकर नगर निगम की उदासीनता का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि मेदांता अस्पताल के सामने हरिहरपुर मार्केट की मुख्य सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी समस्या की अनदेखी कर रहे हैं।
व्यापारियों का कहना है कि गड्ढों के कारण सड़क मानो गड्ढों के बीच बनी हो, जहां आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। हालात यह हैं कि दुकानों में धूल-मिट्टी की परत जम जाती है, जिससे कारोबार करना मुश्किल हो गया है। व्यापारियों ने बताया कि सड़क से निकलने वाले मेदांता के कर्मचारी और स्थानीय निवासियों को भी परेशानी होती है, लेकिन नगर आयुक्त इंद्रजीत की उदासीनता से सभी निराश हैं। व्यापारियों का आरोप है कि नगर आयुक्त किसी का फोन तक नहीं उठाते, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।
इस समस्या को लेकर व्यापारियों ने संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के मुखिया अंजनी कुमार पांडे को जानकारी दी। उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचकर व्यापारियों की शिकायत सुनी। व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए अंजनी कुमार पांडे ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही संगठन के माध्यम से नगर निगम के उच्च अधिकारियों, लखनऊ मेयर और नगर आयुक्त से मिलकर सड़क निर्माण की मांग को मजबूती से रखा जाएगा।
संगठन के मुखिया ने कहा कि व्यापारी और क्षेत्रवासी लंबे समय से परेशान हैं, और अब संगठन हर संभव प्रयास करेगा कि इस मुख्य मार्ग की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द शुरू हो। उन्होंने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि यह समस्या शीघ्र ही हल कराई जाएगी, जिससे इलाके के नागरिकों और व्यापारियों को राहत मिल सके।
इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी व पदाधिकारी, जिनमें दीपक शुक्ला, संदीप शर्मा, गौरव मिश्रा, शेखर कुमार, इंदल सिंह, ललित यादव, सुरेश कुमार विश्वकर्मा, मनोज कुमार, विमलेश, रमेश सिंह, पवन त्रिपाठी, अभिषेक विश्वकर्मा, राम तीरथ, साहिल और संदीप सिंह उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर नगर निगम से सड़क सुधार की पुरजोर मांग की, जिससे हरिहरपुर मार्केट के हालात सुधर सकें और व्यापारियों का कामकाज सुचारू रूप से चल सके।