सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ती नजर आ रही

सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ती नजर आ रही kannauj local news

सौरिख कन्नौज : सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भी स्वास्थ्य सेवाये दम तोड़ती नजर आ रही हैं सामुदा यिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी में डॉक्टर मौजूद नहीं है

वहीं मरीजों का कहना है कि लगभग 2 घंटे से हम इस गर्मी में उनका इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक डॉक्टर देखने के लिए नहीं आए सरकार के लाख प्रयास के बावजूद सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ती नजर आ रही हैं अस्पताल में गर्मी के चलते मरीज का दवा लेने का सिलसिला चलता रहता है

वहीं मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी की कुर्सी पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे वही मरीज की लाइन लगी हुई थी जब मरीज से जानकारी करनी चाही तो मरीजों का कहना है की लगभग 2 घंटे से डॉक्टर देखने के लिए नहीं आ रहे हैं और यह ओपीडी की कुर्सी खाली होने का सिलसिला आए दिन लगभग चलता ही रहता है

हम लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है जगह-जगह मरीज दवा के इंतजार में जमीन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं इस मामले में जब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अजहर सिद्दीकी से बात करनी चाहिए तो वह भी अस्पताल में मौजूद नहीं थे दूरभाष से उनसे बात हुई तो उन्होंने बताया कि अभी हम अस्पताल पहुंचकर देख रहे हैं की ओपीडी में डॉक्टर मौजूद क्यों नहीं है

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े