ससुरालियो ने बिबाहिता को मारपीट कर किया घायल मुकदमा दर्ज

सौरिख कन्नौज : ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया घायल ने थाने पहुंच प्रार्थना पत्र देकर ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की जनपद औरैया के थाना एरबा कटरा के गांव सराय कुछवाह निवासिनी सिंदूल पुत्री प्रेमचंद ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 3 वर्ष पूर्व मेरी शादी जनपद कन्नौज के थाना सकरावा के गांव रिहारी निवासी पंकज कुमार पुत्र सुरेंश चंद्र के साथ हुई थी

शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरे ससुराल मुझे मानसिक बस शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे 14 अगस्त को मेरे पति पंकज कुमार मेरे पास आए और मुझे शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे जब मैं पैसे देने से मना किया तो सभी ससुरालीजन पति पंकज कुमार ससुर सुरेश चंद्र जेठ विपिन जेठानी पूनम सभी लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे शोर गुल सुनकर मोहल्ले के लोगों ने बचाया पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए घायल महिला को डाक्टरी परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े