लखनऊ। ‘स्पेक्टेकुलर सऊदी’ ने भारतीय यात्रियों को वहाँ की विभिन्न जगहें घूमने एवं इवेंट्स का आनंद उठाने के लिये आमंत्रित किया है और यह कैम्पेन सऊदी के आतित्थ्य-सत्कार तथा बेजोड़ स्वागत पर रोशनी डालता है यह कैम्पेन पूरे भारत में अंग्रेजी में सोशल मीडिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, टीवी और ओटीए चैनलों पर लॉन्च हो रहा है सऊदी ने 12 ट्रेड पार्टनर्स के खास पैकेजेस भी पेश किये हैं,
जो सिर्फ भारतीय यात्रियों के लिये हैं आज सऊदी के राष्ट्रीय पर्यटन ब्रैंड ‘सऊदी वेलकम टू अरेबिया’ ने भारतीयों के लिये अपना पहला उपभोक्ता कैम्पेन ‘स्पेक्टेकुलर सऊदी’ लॉन्च किया है। प्राचीन कहानियों और आधुनिक चमत्कारों के एक दिलचस्प संगम के साथ यह कैम्पेन सऊदी का वह पहलू दिखाता है, जो सभी उम्मीदों से बढ़कर है।
‘स्पेक्टेकुलर सऊदी’ हमारे देश में अंग्रेजी में लॉन्च हो रहा है। यह दर्शकों को सऊदी की सुनहरी रेत, शांत जलाशयों और असीम आकाश की एक दिलचस्प यात्रा पर लेकर जाता है। इनमें उसके प्रसिद्ध परिदृश्य एवं अनुभव शामिल हैं। कैम्पेन के दृश्यों में सऊदी को देखने लायक जगह बनाने वाली सभी चीजों को शामिल किया गया है।
इनमें दिरियाह’ज़ अत-तुरिफ के मिट्टी और ईंटों से बने प्राचीन वास्तुशिल्प और लाल सागर के प्रशांत जल से लेकर जेद्दाह के अल बलाद की ऐतिहासिक गलियाँ और हेगरा, अलउला के भव्य मकबरे शामिल हैं। यह कैम्पेन सऊदी की खुली एवं स्वागत करने योग्य संस्कृति पर प्रकाश डालता है, जोकि कई तरीकों में भारतीय आतिथ्य-सत्कार से मेल खाती है; यह कैम्पेन भारतीय संस्कृति के साथ सऊदी के करीबी लगाव को और भी मजबूत करता है।
यह कैम्पेन उन कपल्स, परिवारों और लोगों को बुलाता है, जो संस्कृति और धरोहर में रचे-बसे यादगार अनुभवों की तलाश में हैं और अनखोजी चीजों को खोजना चाहते हैं।
यह कैम्पेन ‘स्पेक्टेकुलर सऊदी’ की कहानी बयां करता है, जिसमें धरोहर, इतिहास और आधुनिक आश्चर्य भरे पड़े हैं। यह प्रगतिशील भारतीय यात्रियों को खोज के एक यादगार सफर पर जाने के लिये प्रोत्साहित करता है इस कैम्पेन के बारे में सऊदी टूरिज़्म अथॉरिटी के प्रेसिडेंट अलहसन अल्दाब्बाघ ने कहा, ‘‘भारतीय यात्री लंबे समय से प्रामाणिक एवं अनूठे अनुभवों की तारीफ कर रहे हैं।
वे नई-नई जगहों की संस्कृतियों और खाने की नई-नई चीजों को खोजने के लिये उत्सुक रहते हैं और सऊदी के पास यही सब है।
सऊदी की आठ यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटैज साइट्स में से तीन- दिरियाह, अल बलाद और अलउला में हेगरा जैसे मशहूर गंतव्यों पर जाकर यात्री एक हजार साल पुराने इतिहास में कदम रख सकते हैं।
उनके लिये विशिष्ट रूप से तैयार पैकेजेस, विश्व-स्तरीय संस्कृति और पकवान भी इसमें शामिल हैं। हमें खुशी है कि भारत के लोग सऊदी घूमने का आनंद उठाएंगे जो कि हमारी धरोहर का एक प्रमुख हिस्सा है और यह भारतीय संस्कृति के जैसा भी है।
हमारे दिलों में भारत के लिये बेहद खास जगह है और हम 2030 तक भारत को नंबर वन सोर्स मार्केट बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। 2023 में अकेले, 16 लाख भारतीयों ने सउदी की यात्रा की थी।
हम हार्ट ऑफ़ अरेबिया का वासतविक अनुभव करने के लिये भारतीयों का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं।‘’ पिछले साल की तुलना में भारत से केवल मौज-मस्ती के लिए सउदी घूमने जाने में 240 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सउदी जाना इतना आसान पहले कभी नहीं था, क्योंकि अब 330 डायरेक्ट वीकली फ्लाइट्स और 8 एयरलाइन ऑपरेटर्स हैं।
जिन भारतीयों के पास अमेरिका, यूके या किसी भी शेनजेन देश का वैध टूरिस्ट या बिजनेस वीज़ा और एंट्री के लिये स्टाम्प्ड प्रूफ है, वे सऊदी के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर आगमन पर ईवीज़ा और वीज़ा पाने के योग्य हैं। जो लोग इन मापदण्ड के तहत योग्य नहीं हैं, वे भारत में 11 ताशीर सेंटरों के माध्यम से वीज़ा के लिये आवेदन कर सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिये https://www.visitsaudi.com/en/plan-your-trip/visa-regulations पर जाएं, जोकि सऊदी के वीज़ा से जुड़ी सभी जरूरतों के लिये एक संपूर्ण ठिकाना है। भारतीय यात्री स्टॉपओवर वीज़ा, के लिये भी आवेदन कर सकते हैं, यह 96 घंटों के लिये वैध होता है और इसे सऊदिया एयरलाइन और फ्लाईनैस की वेबसाइट से मामूली शुल्क पर यात्रा के 90 दिन पहले से लिया जा सकता है।
अरेबिया का दिल यानी सउदी देखने के लिये https://www.visitsaudi.com/en/campaigns/india पर जाएं और अपना अगला गेटअवे बुक करें। इसमें भारत में 12 ट्रेड पार्टनर्स के खास पैकेजेस और ऑफर्स भी मिलेंगे। ‘सऊदी, वेलकम टू अरेबिया’ के विषय में सऊदी, वेलकम टू अरेबिया’ एक बेहतरीन कंज्यूमर ब्रैंड है, जो सऊदी अरेबिया को दुनिया से जोड़ने के लिये समर्पित है।
यह यात्रियों का स्वागत वह सब-कुछ खोजने के लिये करता है, जो इस देश के पास है। ब्रैंड जागरूकता बढ़ाने वाले अभियानों के जरिये देश के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने और यात्रियों को विस्तृत सूचना एवं संसाधन प्रदान करने की भूमिका में है, ताकि वे यादगार यात्राओं की योजना बनाकर आनंद ले सकें। दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा गंतव्य होने के नाते सऊदी, जोकि अरब का दिल है, सालभर रोमांचक यात्रा के लिये सबसे रोमांचक स्थान बना रहता है।