ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ : Rising Star Welfare Foundation और लखनऊ के प्रतिष्ठित हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल द्वारा आयोजित हेल्थ टॉक कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने आम लोगों के स्वास्थ्य संबंधी सवालों का समाधान किया।
इस आयोजन में हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल के प्रमुख गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी और हेपटोलोजी विशेषज्ञ, डॉ. अभिनव कुमार, कोलोरेक्टर सर्जन डॉ. वसीम राजा, और प्रसिद्ध आर्थोस्कोपिक सर्जन डॉ. सौरभ जैन ने हिस्सा लिया।
डॉ. अर्चना विमल, राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष :-
ने बताया कि उनकी संस्था अब तक 518 निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर चुकी है। यह संस्था गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, हाइड्रोसेफालस, और लिवर ट्रांसप्लांट के इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है
कार्यक्रम :-
में 251 डॉक्टरों और समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में 108 संकट मोचन धाम हनुमान मंदिर, नई दिल्ली के प्रमुख महंत ओम प्रकाश गिरी जी महाराज उपस्थित रहे।
संस्थान के संस्थापक, डॉ. योगेश विमल :-
ने आगामी कार्यक्रम “स्टॉप रेप नाउ” का पोस्टर भी लॉन्च किया, जो महिलाओं की सुरक्षा पर केंद्रित होगा। उन्होंने सभी समाजसेवियों का स्वागत किया और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया, जिसमें ज्योति गुप्ता, एंकर प्रदीप शुक्ला, धीरज गिहार, पूजा, प्रीति, अरुण, गुंजन, रेखा दीदी, मनोरमा, नितिन तिवारी, जानवी, खुशबू, शालिनी, अनुज, और नेहा का उल्लेख किया।
इस health talk ने न केवल स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा दिया, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए भी नई उम्मीदें जगाईं।