हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

फतेहपुर, बाराबंकी । भारतीय खेल दिवस के अवसर पर साईं पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के द्वारा हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्पर्चन के उपरांत संगोष्ठी का आयोजन किया गया

जिसमें खेल प्रवक्ता दीपक कुमार वर्मा ने इस अवसर पर ध्यानचंद जी की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह मात्र एक दिवस नहीं बल्कि हम सबको पूर्ण संकल्पित अनुशासित खेल भावना से ओत प्रोत करने का भी अवसर है यह उत्सव सिर्फ इन्हें याद करने तक सीमित नहीं है

इसका उद्देश्य एक मजबूत खेल संस्कृति विकसित करना भी है इस दिवस में खेलों को जीवन शैली का अभिन्न अंग बनाने का मजबूत सार भी निहित है संगोष्ठी के उपरांत क्रीड़ा भारती के बैनर तले विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग के एवं डिग्री कॉलेज के मध्य महिला एवं पुरुष खो-खो खेलों का आयोजन किया गया

जिसमें महिला खो-खो में डिग्री college की time एवं पुरुष खेलों में कृषि विभाग की टीम विजेता रही इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन राठौर उप प्रबंधक विक्रांत राठौर उपप्राचार्य डॉक्टर दिनेश शुक्ला महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ मनीष वर्मा वेद प्रताप सिंह अखिलेश प्रताप मृणाल सिंह केके वर्मा पंकज मिश्रा कृतिका मिश्रा अनुशासन प्रमुख युद्ध उदय प्रताप सिंह जी जी एवं सूर्य प्रतापमौर्य के साथ-साथ निर्णायक की भूमिका में अभय कश्यप टीम मैनेजर सतपाल यादव धीरज अवस्थी अवधेश वर्मा नरेंद्र यादव नंदलाल देवेंद्र के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में दीप्ति यादव आदर्श पटेल नैंसी नतीशा अंशिका के साथ-साथ सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े