25 अगस्त को अहमदपुर टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी , टोलकर्मियो की कार्यशैली से बढ़ रहा लोगो में आक्रोश

बाराबंकी । जिले के अहमदपुर टोल प्लाजा पर बीते दिनों हुए विवाद में एकपक्षीय कार्रवाई से नाराज भाकियू धर्मेंद्र गुट ने गुरुवार को एसडीएम रामसनेहीघाट को ज्ञापन देकर दोषी टोलकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।कार्रवाई न होने पर 25 अगस्त को टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

बीते 20 अगस्त को असंद्रा थाना क्षेत्र के किठैय्या गांव निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र दिनेश सिंह अपने परिवार के साथ कार से लखनऊ जा रहे थे ।रास्ते में लखनऊ अयोध्या राजमार्ग पर जैदपुर थाना क्षेत्र में आने वाले अहमदपुर टोल प्लाजा पर पहुंचने पर सोमेंद्र मिश्र और अन्य टोल कर्मियों ने शिवेंद्र और उसके परिवार के साथ अमानवीय व्यवहार किया विरोध करने पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।

घटना के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी थी।लेकिन पुलिस ने टोल कर्मियों की तहरीर पर पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह आदि के विरुद्ध मुकदमा लिख लिया और शिवेंद्र की तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की।

जैदपुर पुलिस की इस एकतरफा कार्रवाई से नाराज भाकियू धर्मेंद्र गुट के पदाधिकारी गुरुवार को एसडीएम रामसनेहीघाट रामआसरे वर्मा से मिले और दोषी टोल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की

संगठन के प्रदेश प्रभारी मायाराम यादव और जिलाध्यक्ष सूरज सिंह सिसौदिया ने बताया कि यदि दो दिवस में दोषी टोल कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो 25 अगस्त को टोल प्लाजा पर किसान धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।भाकियू नेताओ ने बताया कि टोल कर्मी आए दिन गरीब किसानों से अभद्रता करते हैं

कार्रवाई न होने से इनके हौंसले बुलंद हैं। यदि समय रहते टोल कर्मियों की मनमानी पर अंकुश न लगाया गया तो जनाक्रोश कभी भी भड़क सकता है।जिसके समर्थन में अन्य संगठनो सहमति जताई है।

उधर घटना के बाद से social media के विभिन्न platforms पर टोल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज होती जा रही है ।लोग जैदपुर पुलिस द्वारा की गई एकतरफा कार्रवाई की निंदा कर रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी मायाराम यादव,राष्ट्रीय महासचिव रामसुरेश तिवारी, जिलाध्यक्ष सूरज सिंह सिसौदिया,जिला महामंत्री अनुराग गुप्ता रिशू,प्रभाकर तिवारी,विकास पाठक,राजीव तिवारी,दीपांशु सिंह,भक्तिमान पांडेय, राजितराम आदि मौजूद रहे।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े