मशाल यात्रा निकाल दिया अखंड भारत बनाने का सन्देश

हरदोई । विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की ओर से बुधवार देर शाम अखंड भारत मशाल यात्रा कोथावा कस्बे मे निकाली गयी।जिसके माध्यम से कार्यकर्ताओ ने लोगो को अखंड भारत बनाने मे सहयोग देने के लिए जागरूक किया।

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के ज़िला प्रमुख मुनेन्द्र ने बताया की मां भारती की जो भुजाएं आजादी से पहले काट दी गई थीं, उन्हें पुनः स्थापित कर अखंड भारत के सपने को साकार करने के लिए एकत्रित होते हैं और हाथों में मशाल लेकर अपने उद्देश्य को पूर्ण करने का संकल्प लेते हैं। मशाल यात्रा पैट्रोल टंकी से शुरू होकर अतरौली रोड, संडीला रोड होते हुए वापस पैट्रोल टंकी पर समाप्त हुई।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment