प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर द्वारा की गई अभद्रता की शिकायत की उप जिला अधिकारी से

माधौगण जालौन : माधौगण के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा ड्यूटी के दौरान आए दिन मरीजो से अभद्रता व गाली गलौज करने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा माधवगढ़ निवासी सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि हम दिनांक 20 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तबीयत खराब होने

के कारण दिखाने के लिए गए थे तो डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा ऐसा इंजेक्शन लगाया गया जिससे हमारा हाथ पक गया जब मैं पुनः दोबारा 24 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा और डॉक्टर अजय सिंह को बताया कि आपके द्वारा लगाए गए इंजेक्शन से हमारा हाथ पक गया है

आप इसको देख ले और हमारा उपचार कर दे तो डॉक्टर अजय सिंह भड़क गया और मरीज के साथ गाली गलौज करने लगा और कहने लगा कि पुलिस को फोन करो इस साले को जेल भिजवा देगे उस समय हमको अस्पताल से भगा दिया जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा आए दिन मरीजों के साथ गाली गलोज करना एक आम बात है

वहां उपस्थित मरीजों ने बताया कि डॉक्टर अजय सिंह की शिकायत कई बार सक्षम अधिकारियों से की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई उन्होंने बताया कि डा अजय सिंह के रहते यहां पर मरीज सुरक्षित नहीं है महिलाएं हो या पुरुष इससे डॉक्टर अजय सिंह को कोई मतलब नहीं वह हमेशा गाली देकर ही मरीजों से बात करता है

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े