आधार बनवाने को लेकर देर रात से ही लगने लगती हैं आर्यावर्त बैंक में लाइनें

Aryavarta Bank

सौरिख कन्नौज : शाखा प्रबंधक की मनमानी को लेकर आधार कार्ड बनवाने को लेकर नगर की आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा में बड़ी संख्या में महिलाओं बच्चों समेत बुजुर्ग देर रात से ही लाइनों में लग जाते हैं।शाखा प्रबंधक की इस लापरवाही और हठधर्मिता से कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

नगर के नादेमऊ रोड पर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की अलीपुर शाखा है। इस शाखा पर आधार कार्ड बनाने और अपडेट कराने का जिम्मा है।

शाखा प्रबंधक की मनमानी और तानाशाही रवैए की वजह से आधार कार्ड बनवाने वालों को कड़ी मशक्कत झेलनी पड़ रही है।शाखा प्रबंधक रोजाना 20 लोगों के ही आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने का आदेश दे चुके हैं

।इसलिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच जाते हैं इससे काफी लोग मायूस होकर लौट जाते हैं।इसको लेकर आधार बनवाने वाले बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं बड़ी संख्या में देर रात से ही लाइन में लग जाते हैं और बैंक गेट पर अपने जूते चप्पल लाइन से रख देते हैं।

सुबह 10 बजे बैंक खुलने पर शाखा प्रबंधक जिन 20 लोगों के जूते चप्पल लाइन में रखे होते हैं उन्हें फार्म दे दिए जाते हैं बाकी देर रात से लाइन में लगे बचे हुए लोग मायूस होकर वापस लौट जाते हैं। अडनापुर निवासी मोहन लाल पुत्र राम भरोसे 5 दिन से देर रात आ जाते हैं

और खाली हाथ लौट जाते हैं यही हाल रौसेन निवासी शिवानी अपनी 12 वर्षीय बेटी के साथ 4 दिन रात में ही लाइन में लग रही हैं और वापस लौट जाती हैं यह सिलसिला काफी दिन से चल रहा है।देर रात से महिलाएं और लड़कियों के लाइन में लगने से आसपास के रहने वाले लोग व दूकानदार काफी भयभीत रहते हैं

दूकानदारों का कहना है कि कभी कोई घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। इस बारे में शाखा प्रबंधक मिथलेश कुमार ने कहा कि बैंक में जगह कम है इसलिए रोजाना 20 लोगों को फार्म दिए जाते हैं जिसकी वजह से यह समस्या आ रही है। मामले से संबंधित जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है। जल्द ही इस मामले को हल किया जाएगा।

इनसेट

मच्छरों के बीच पूरी रात जागते हैं सुरक्षा की भी नहीं कोई व्यवस्था

सौरिख । आधार कार्ड बनवाने वाले लोग पूरी रात बारिश और मच्छरों के बीच बगैर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के खौफ के साए में गुजारते हैं।वही बरसात के कारण मच्छरों एवं संक्रामक बीमारियों ने पैर पसार लिए है।वही इस हालत में बैंक के बाहर खुले परिसर में लोग लेटे हुए हैं।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े