अमन शांति समिति ने जरूरतमंदो के लिए लगाया फ्री मेडिकल कैम्प

लखनऊ । अमन शान्ति समिति के सभागार में नेचर होम्यो क्लीनिक व अमन शान्ति समिति द्वारा फ्री मेडिकल कैम्प का भव्य आयोजन किया गया।आज तुड़ियागंज चौराहे पर स्थित अमन शान्ति समिति के सभागार में देश के बापू महात्मा गांधी तथा देश के लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर अमन शान्ति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी व इनकी टीम द्वारा

नेचर होम्योपैथि क्लीनिक” के डॉक्टर सुबोध शुक्ला तथा हम्योपैथ की प्रोफ़ेसर वरिष्ठ डॉक्टर रेणु महेन्द्र की टीम के सहयोग से एक भव्य मेडिकल कैम्प का अयोजन किया गया।

जहां सैकड़ों लोगों ने इस मेडिकल कैम्प में ख़ुद को और अपने परिजनों को दिखा कर फ्री दवाइयां हासिल करी,साथ ही जिनको खून की जांच की आवश्यकता थी उनकी 50 प्रतिशत से ज्यादा छूट पर जांच करवाई गई।जहां इस वक्त डेंगू ने फिर से पैर पसार लिए हैं,मोहल्ला क्लीनिकों में मरीजों की भीड़ और मंहगी दवाईयों की मारा मारी हो रही है,

गरीब तबका मंहगी दवाईयां और जांच नहीं करा पाता है, तो वो सरकारी अस्पताल का रुख करता है। उन सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों की लम्बी लम्बी कतारें लगी हैं और सही से इलाज़ नहीं मिल पा रहा है।

ऐसे में अमन शान्ति समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी इमरान कुरैशी,उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद,उपाध्यक्ष फुरकान कुरैशी, व इनकी टीम तथा डॉक्टर सुबोध शुक्ला व डॉक्टर रेणु महेन्द्र का फ़्री मेडिकल कैम्प लगाना बेहद सराहनीय क़दम है।

जहां इस फ़्री मेडिकल कैम्प में सैकड़ों मरीज़ मौजूद रहे तो वहीं इस कैम्प में *प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अजीज़ सिद्दीकी,उत्तर प्रदेश ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन के महामंत्री अब्दुल वहीद,मान्यता प्राप्त पत्रकार मुश्ताक बेग,एसबी न्यूज़ के संपादक शबाब नूर, जे प्राइम भारत के संपादक एन.आलम, शादाब अहमद, जावेद बेग, सरफराज जाहिद,मान्यता प्राप्त पत्रकार परवेज़ अख़्तर समेत दर्जन भर से ज़्यादा पत्रकार गण मौजूद रहे।

सैकड़ों मरीजों को मिली निःशुल्क दवाई , उत्तर प्रदेश न्यूज़ पोर्टल
अमन शांति समिति ने जरूरतमंदो के लिए लगाया फ्री मेडिकल कैम्प

साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी इसराइल कुरैशी, फुरकान कुरैशी, मुख्तार अहमद, दिलशाद अहमद,रिज़वान कुरैशी, नुरैन आलम, गुफरान कुरैशी, रेहान अहमद, समेत शहर की कई गणमान्य सम्मानित हस्तियां उपस्थित रहीं।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े