नितिन सिंह
कानपुर। प्राणी उद्यान कानपुर में वन्य जीव सप्ताह के तीसरे दिन छोटे बच्चों द्वारा चकोर प्रेक्षागृह एवम घोड़ा लाॅन में छोटे बच्चों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के साथ जूनियर सीनियर वर्ग के बच्चों की सामूहिक परिचर्चा हुई।
जिस दौरान विजयी हुए बच्चों के नाम इस प्रकार हैं। मेंढक दौड़ में प्रथम अस्मिता कटिहार, हर्ष बाबू, द्वितीय अमर्रेन्द्र सैनी, तृतीय हर्षित रहे। जूनियर वर्ग की चम्मच दौड़ में प्रथम शिवांश, द्वितीय अदिती, तृतीया आर्यन त्रिवेदी रहे।
सीनियर वर्ग में प्रथम अर्पित द्वितीय अंकुश, तृतीय सृष्टि, अदिती कुमारी, रही। गुब्बारा दौड़ में प्रथम स्थान पर रचित, द्वितीय आयुष, तृतीया रंजन कुमार, सिवान रहे।
सामूहिक परिचर्चा में सीनियर वर्ग से प्रथम स्थान पर राघव परिहार, नेहा तिवारी, तृतीय प्रियंका, पीसी, तृतीय स्थान पर रुद्र दीक्षित, स्वेच्छा शर्मा, वहीं सीनियर वर्ग से प्रथम स्थान पर समृद्धि नेहा दुबे, द्वितीय विधि बाजपेई, तनीषा गुप्ता, तृतीय स्थान पर आनंद राजपूत, तेजस रहें।
गुरुवार को प्रतियोगिता में कई स्कूल के 280 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिस दौरान डॉ० अनुराग सिंह, प्रभारी पशुचिकित्साधिकारी, महेश कुमार तिवारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, संरक्षण, नवेद इकराम, क्षेत्रीय वन अधिकारी, विश्वजीत सिंह तोमर, पीआरओ, सुरजीत कुमार, मानचित्रकार, माला देवी, कनिष्ठ सहायक, करन गौतम, वन दरोगा, पारूल यादव, वन्य जीव रक्षक, इतू सचान, वन्य जीव रक्षक, नैना पाण्डेय, बायोलॉजिस्ट आदि मौजूद रहें।