पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ – पौधे है जरूरी

Trees and plants are necessary to maintain environmental balance

रामसनेही घाट बाराबंकी । पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ – पौधे है जरूरी , जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट अंतर्गत ग्राम पंचायत छंदवल के ग्राम पूरे अमेठिया में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में ग्रीन गैंग के जिला प्रभारी आशीष सिंह के नेतृत्व में कन्यापूजन के उपरांत आंवले के पौधे का वृक्षारोपण किया गया।

पर्यावरण प्रेमी आशीष सिंह (रक्तमित्र) ने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी जिले में नवरात्रि के उपलक्ष्य में लगातार विभिन्न क्षेत्रों में पौधरोपण का कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

पेड़ – पौधे पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए आवश्यक है। बिना पेड़ – पौधे के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। आशीष सिंह ने कन्या पूजन के बाद बच्चों को पेड़ – पौधों से मिलने वाले लाभ को बताया व पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया।

Trees and plants are necessary to maintain environmental balance
पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ – पौधे है जरूरी

आंवला पौष्टिक गुणों से भरपूर होता है व इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहता है। श्री सिंह ने अपनी माता व कन्याओं संग पौधरोपण किया। इस अवसर पर पर्यावरण सैनिक अतुल सिंह, अनोखी, आर्या, यश, सिद्धार्थ व ओमप्रकाश सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े