महमूद आलम
बाराबंकी : देवा मेला , सूफी सन्त हाजी वारिस अली शाह के पिता,दादा मियां की याद में लगने वाले, प्रसिद्ध देवा मेले के प्रोग्राम का हो गया ऐलान ।बाराबंकी के कलेक्ट्रेट में मेला कमेटी के अध्यक्ष उपजिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह एएसपी सीएन सिंहा और अखिलेश नारायण सिंह के साथ मेला कमेटी के सदस्यों ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके देवा मेला की रूप रेखा और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी ।
यह मेला दस दिन तक चलेगा। जिसमे कई बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक रूप सिंह राठौड सोनाली राठौड़,अल्ताफ राजा जैसी नामी गिरामी हस्तियां और मशहूर भजन गायक एवं शायर व कवि की उपस्थिति से मेले की भव्यता को चार चांद लगायेंगे ।
इस बार का मेला कई मानो में ऐतिहासिक भी होने वाला है जिसमे मुशायरा के सौ साल,हाकी के 97 साल और दंगल के 99 वर्ष पूरा होंगे ।मेले में इस बार मेला समापन के दिन होने वाली आतिशबाजी भी लेज़र शो के साथ ग्रीन इको फ्रेंडली द्वारा की जाएगी ।
इस मेले में देश-विदेश के जायरीन शामिल होते हैं।मेला देश विदेश तक मशहूर है। देवा मेला का पूरा परिसर दस दिनों तक सूफियाना रंग में रंगा रहेगा ।ड्रोन कैमरों और भारी पुलिस बल के साथ मेले की सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी ।