आशीष सिंह
अहमदपुर, बाराबंकी । जनपद बाराबंकी अंतर्गत विकासखंड बनीकोडर के ग्राम पंचायत छंदवल व अहमदपुर को डेंगू को लेकर हॉटस्पॉट जोन घोषित किया गया है। पिछले वर्ष अहमदपुर में सैकड़ों लोग डेंगू की चपेट में थे जिसका मुख्य कारण गंदगी का रहा।
इस बार ग्राम पंचायत छंदवल के ग्राम पूरे कोट में लगभग एक दर्जन परिवार डेंगू की चपेट में आया जिसमें से अधिकतर परिवार जिला अस्पताल और लोहिया इलाज के लिए भागे।
इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग आनन फानन में एक विशेष चिकित्सीय टीम गांव जाकर लोगों के खून के नमूने लेकर जांच के लिए ले गए।
सीएचसी अधीक्षक डॉ0 अमरेश कुमार ने बताया कि तीन गांवों को हॉटस्पॉट घोषित किए जाने के बाद डेंगू की जांच के लिए एक हजार किट मंगा ली है है। विभाग किसी भी स्थिति में निपटने को तैयार है। इसको लेकर चिकित्सकों और कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। फिलहाल ग्रामीण यह कहते नजर आ रहे है कि डेंगू का बढ़ता कहर! मच्छर बन रहे है जहर!
छंदवल में कराया गया एंटीलार्वा का छिड़काव :-
मंगलवार को ग्राम पंचायत छंदवल के नारेक पुरवा, पूरे अमेठिया सहित अन्य गांवों में डेंगू से बचाव के लिए एंटीलार्वा का छिड़काव कराया गया।
तहसील रामसनेही घाट के उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा का कहना है कि हॉटस्पॉट वाले गांवों पर बराबर नजर रखी जा रही है। ऐसे गांवों में एंटीलार्वा व फागिंग करने के संबंधित को निर्देश दिए गए है।
मच्छरों से कैसे करें बचाव : –
डेंगू से बचने के लिए अपने आस पास पानी इकट्ठा न होने दे, अपनी त्वचा को पूरा ढकने के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहने।
मच्छरदानी का अधिक से अधिक प्रयोग करें, घर की साफ सफाई के साथ अपने आस पास की सफाई का भी ध्यान दें। डेंगू की आशंका होने पर बिना डॉक्टर की सलाह कोई भी दवा स्वयं से न लें।