GRP और RPF की टीम ने चोर को किया गिरफ्तार

नितिन सिंह 

कानपुर । GRP प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने बताया आरपीएफ व जीआरपी पुलिस की संयुक्त टीमें में लगातार रेलवे संबंधी होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चला रही हैं।

सोमवार देर रात चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा जानकारी मिली की हैरिसगंज टाटमिल पुल के पास एक युवक चोरी के नियत से खड़ा हुआ है।

जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीमे मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम मो आसिफ अंसारी यशोदा नगर नौबस्ता निवासी बताया।

पुलिस को जांच में पता चला कि ट्रेनों में सो रहे यात्रियों का सामान चोरी कर लेता था।जिसपर जीआरपी थाने में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।

GRP और RPF की टीम ने चोर को किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी करने वाली टीम में जीआरपी प्र० नि० ओम नारायण सिंह, उ० नि० सुरेंद्र प्रताप सिंह, संदीप तिवारी, हे० कां० अजय प्रताप, कां विशाल सिंह, आनंद कुमार, आरपीएफ उ० नि० अमित द्विवेदी, कां अजय कुमार, सीआईबी विंग से उ नि अजय पाल मौजूद रहें।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े