अच्छा स्वास्थ्य और अच्छा जीवन वास्तु से आ सकता है- हरीश सैनी

DAYNRLM

प्रतापगढ़  : वास्तु से जीवन में बदलाव आ सकता है वास्तु एक ऐसी विधा है जिससे अच्छा स्वास्थ्य मिलता है , सामाजिक और आर्थिक विकास के रास्ते प्रशस्त होते हैं उक्त बातें गरीबी निवारण कार्यक्रम अंतर्गत सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने कहीं

वास्तु रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर बाबा धाम ट्रस्ट प्रतापगढ़ में वास्तु विज्ञान से जीवन परिचय DAYNRLM प्रोग्राम के तहत सदर विधायक राजेंद्र मौर्य एवं मुख्य ट्रस्टी बाबा धाम के सानिध्य में गरीबी निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस मौके पर ग्राम वासियों ने अपनी समस्याओं को अवगत कराया और बहुत से लोग जो बाहर से आए थे अपने अनुभव को साझा किया वास्तु विद्या से जुड़ने के बाद के हुए परिवर्तन को सभी ग्राम वासियों को बताया इसी के तहत गरीबी निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ज्यादातर गांव के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले महिलाएं और पुरुष उपस्थित हुए

उनके जीवन पर चर्चा की गई उन्होंने विधायक सदर से अपने समस्याओं को बताया किन्ही को वृद्धा/ विधवा पेंशन नहीं मिल पा रहा है किसी को आवास नहीं मिला है ज्यादातर समस्याएं रास्ते की आई है इन सबके लिए बाबा धाम के मुख्य ट्रस्टी गुरु जी जितेंद्र सिंह ने दिशा से दशा बदलने का सुझाव दिया और विधायक जी ने कह

कि आप लोग भी वास्तु शास्त्र के द्वारा अपने जीवन को सुगम बनाए दैनिक अमित मेल के संपादक अधिवक्ता हरीश सैनी ने कहा कि वस्तु से स्वास्थ्य, परिवार और समाज में बदलाव लाया जा सकता है

DAYNRLM
अच्छा स्वास्थ्य और अच्छा जीवन वास्तु से आ सकता है

यह एक ऐसी विधा है कि जो जीवन को सुगम सफल ब नाती है इस मौके पर सुरेश चंद्र ठेकेदार छोटेलाल राम लखन विश्वकर्मा सजन लाल श्री चंद्र नंदलाल यादव दिनेश सिंह सहित सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित रहे

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े