संवाददाता रिजवान अहमद
मसौली, बाराबंकी । बाराबंकी हाईवे पर करसण्डा गांव के निकट एक थार गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना उस समय हुई जब गाड़ी का चालक एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश कर रहा था। गाड़ी खाई में गिर गई, लेकिन उसमें सवार चारों यात्री सुरक्षित रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद गोण्डा के मनकापुर से लखनऊ के लिए चार लोग थार गाड़ी में यात्रा कर रहे थे। सोमवार की सुबह, बाराबंकी रामनगर हाईवे पर करसण्डा गांव के निकट बाइक चालक को बचाने के चक्कर में गाड़ी खाई में गिर गई। थार चालक की सूझबूझ के चलते बड़ी दुर्घटना टल गई।
सूचना मिलने पर मसौली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर सीएचसी बड़ागांव में ले गई। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। इस घटना में बाइक चालक को भी मामूली चोटें आई हैं।
यह घटना दर्शाती है कि कैसे एक चालक की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल सकती है। पुलिस ने सभी को सुरक्षित निकालने में तत्परता दिखाई, जिससे राहत मिली।