प्रयागराज : महाकुंभ 2025 जैसे-जैसे लाखों श्रद्धालु और भक्त महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं, देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपनी सेवाओं को और मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
एयरटेल ने प्रयागराज में अपने नेटवर्क कवरेज को बेहतर बनाने के लिए कई उपाय किए हैं, जिससे महाकुंभ के दौरान निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा सके।
287 नई साइट्स और 74 किमी अतिरिक्त फाइबर :-
एयरटेल ने प्रयागराज में 287 नई साइट्स स्थापित की हैं, जबकि 340 मौजूदा साइट्स को ऑप्टिमाइज किया गया है।
इसके साथ ही, 74 किलोमीटर से अधिक अतिरिक्त फाइबर केबल बिछाए गए हैं। यह कवरेज न केवल मेला क्षेत्र बल्कि राजमार्गों, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डे और होटलों तक फैला हुआ है।
सीओडब्लू और वॉर रूम की तैनाती :-
महाकुंभ क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए एयरटेल ने 78 सक्रिय सेल ऑन व्हील्स (सीओडब्लू) तैनात किए हैं। साथ ही, झूसी, अरैल और संगम क्षेत्र में तीन वॉर रूम स्थापित किए गए हैं। इन वॉर रूम्स में एक समर्पित आपदा प्रबंधन टीम तैनात की गई है, जो नेटवर्क से संबंधित किसी भी समस्या का तुरंत समाधान करेगी।
यातायात प्रबंधन के लिए कियोस्क की सुविधा :-
श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए एयरटेल ने प्रयागराज ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से 780 से अधिक पोल कियोस्क लगाए हैं। ये कियोस्क महाकुंभ मेले के प्रवेश और निकासी बिंदुओं पर स्थापित किए गए हैं, जो सुरक्षा निर्देश और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित करेंगे।
नेटवर्क निर्बाध बनाने का प्रयास :-
एयरटेल के अधिकारियों के अनुसार, महाकुंभ 2025 के दौरान लाखों लोगों की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए यह नेटवर्क विस्तार किया गया है। इसके जरिए श्रद्धालुओं को कनेक्टिविटी से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
महाकुंभ में एयरटेल का बड़ा कदम :-
महाकुंभ जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आयोजन के दौरान एयरटेल का यह कदम प्रशंसनीय है। यह न केवल नेटवर्क की निर्बाध सेवा सुनिश्चित करेगा, बल्कि लाखों श्रद्धालुओं को एक बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।