धरती को हरा-भरा बनाने का लिया संकल्प : परिवार संग पौधारोपण

बाराबंकी। धरती को हरा-भरा बनाने का लिया संकल्प” पर्यावरण के संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रामसनेही घाट क्षेत्र के ग्राम पूरे अमेठिया निवासी आशीष सिंह ने अपने 26वें जन्मदिन को एक खास तरीके से मनाया।

समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी और रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले आशीष सिंह ने बुधवार को अपने परिवार के साथ मिलकर आधा दर्जन पौधे रोपित कर एक प्रेरणादायक संदेश दिया।

इस मौके पर सहजन, अमरूद, आंवला, बॉटल ब्रश, चांदनी और नीम जैसे उपयोगी और पर्यावरण हितैषी पौधों का चयन किया गया।

पौधारोपण के पश्चात आशीष सिंह ने बताया कि आज विकास की अंधी दौड़ में पेड़ों की कटाई लगातार बढ़ रही है, जिससे पर्यावरण असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

उन्होंने कहा कि यदि हम समय रहते नहीं चेते, तो आने वाली पीढ़ियों को इसके गंभीर दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

आशीष ने अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए, तभी धरती को फिर से हरा-भरा बनाया जा सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की नीतियों के साथ-साथ आम नागरिकों की भागीदारी भी बेहद ज़रूरी है।इस अवसर पर आशीष के पिता एवं वरिष्ठ पर्यावरण प्रेमी बृजराज सिंह ने भी युवाओं से पौधारोपण के प्रति जागरूक और सक्रिय होने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, “अगर हर युवा अपने जीवन के खास पलों को पौधारोपण जैसे कार्यों से जोड़े, तो यह समाज और पर्यावरण दोनों के लिए एक सकारात्मक पहल होगी।”कार्यक्रम में आशीष की माता राजकुमारी सिंह सहित आयुष सिंह, प्रज्ञा, अतुल, अंशुमान सिंह, सिद्धार्थ और उत्कर्ष भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण के इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment