कुशीनगर : विकास कार्य सिर्फ कागजो में चल रहा है वहीं जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रहा है जमीनी स्तर पर ग्राम सभाओं में नाली से लेकर खड़ंजा तक टूट गया है
जहां थोड़ी सी बारिश होने पर गांव में पानी और कीचड़ से लबालब सड़के दिखाई दे रही है ग्रामीणों का आने और जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
बताते चलें कि जनपद के विकासखण्ड खड्डा क्षेत्र खड्डा – पनियहवा रोड स्थित ग्राम सभा बस डिल्ला मेन रोड से ग्राम सभा में जो सड़क जाती है
उसकी दुर्दशा देखकर अचंभित होता है टूटी फूटी सड़कों पर अभी थोड़ी सी बारिश के चलते सड़क में पानी और कीचड़ से लबालब भर गया है
वही बगल में टूटी-फूटी नलियां पानी और कीचड़ से भरी हुई है जिसमें से बदबूदार दुर्गंध निकल रहा है जिसके कारण आने और जाने वाले ग्रामीण एवं घरों में बदबूदार दुर्गंध होने से संक्रामण बीमारियों को दावत दे रही है
सड़क टूट कर गड्ढे के रूप धारण कर लिया है जिसके चलते दो पहिया साइकिल मोटरसाइकिल सवारियां आने-जाने में कठिनाइयों का सामना कर पड़ रहा है
वही ग्रामीणों का कहना है कि यह नाली बहुत पुरानी हो चुकी है जिसके चलते टूट कर विलन हो गया है और नाली का गंदा पानी सड़कों में इकट्ठा हो रहा है
वही आने जाने वाले ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों ने कई बार प्रधान से कहने पर भी प्रधान इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं सिर्फ कह रहे हैं ठीक है
बन जाएगा सवाल यह पैदा हो रहा है कि अब बारिश का समय आ गया है आखिर यह सड़क और नाली कब तक बनेगी इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वही ग्राम प्रधान से पूछे जाने पर उनके मोबाइल स्विचऑफ बता रही थी।