कुशीनगर : चार साल की बच्ची की संदिग्ध मौत से फैली सनसनी” पटहेरवा थाना क्षेत्र के सेंदुरिया बुजुर्ग निवासी समीउन नेशा पत्नी मुकीम जो मानसिक रूप से विमार चल रही है।
मंगलवार की रात पटहेरवा एक रिश्तेदार के घर आई थी।वह और उसकी चार वर्षीय बच्ची एक साथ सो रहे थे। पटहेरवा ओवरब्रीज के पूर्वी छोर पर एक चार वर्षीय बच्ची की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में फोरलेन के डिवाइडर पर बुधवार की भोर में मिली।
इसकी जानकारी उस समय हुआ,जब सुबह मार्निग वाक पर गये लोगों ने बच्ची की लाश देकर शोर मचाया।इसके बाद में सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा कि सेंदुरिया बुजुर्ग निवासी मुकीम पुत्र समुल्लाह की पत्नी समीउन नेशा जो मानसिक रूप से बीमार है।
वह अपनी चार वर्षीय बच्ची को साथ में लेकर पटहेरवा एक रिश्तेदार में आई थी।बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम वह अपनी बच्ची को लेकर ओवरब्रीज के पूर्वी छोर पर स्थित एक नवनिर्माण मकान के बाहर सोई हुई थी।
लेकिन सुबह उठी तो उसकी बच्ची गायब थी।वही सुबह मार्निंगवाक पर निकले लोगों ने एक बच्ची का निर्वस्त्र लाश डिवाइडर पर देखा तो शोर मचाया।पुलिस मौके पर पहुँच कर लाश अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दी है।
प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र ने बताया कि बच्ची को किसी वाहन से दुर्घटना हुआ है।उसी के चलते उसकी मृत्यु हुई है।पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।