एक पेड़ माँ के नाम, वृक्षारोपण से जुड़े पत्रकारों के जज़्बात

ek ped maan ke naam

बाराबंकी । एक पेड़ माँ के नाम जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय असंतुलन के इस दौर में बाराबंकी जिले के पत्रकारों ने समाज के सामने एक अनुकरणीय मिसाल पेश की है।

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के मंझलेपुर (बनवा) मोहल्ले में सोमवार को A2Z Live Khabrein की अगुवाई में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिले के पत्रकारों ने अपनी माताओं के सम्मान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक मूल्यों के बीच एक सुंदर सेतु निर्मित किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि **जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा** ने अशोक का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने पत्रकारों की इस पहल को प्रशंसनीय बताते हुए कहा, *”यह सिर्फ एक वृक्षारोपण कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सामाजिक चेतना है।

इसमें पर्यावरण रक्षा, मातृत्व का सम्मान और पत्रकारों की सामाजिक जिम्मेदारी, तीनों बातें समाहित हैं। आरती वर्मा ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है

और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं वृक्षारोपण अभियानों को मिशन मोड में संचालित कर रहे हैं। ऐसे अभियानों से न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि समाज में संवेदनशीलता भी विकसित होगी।

इस अभियान के तहत वरिष्ठ पत्रकार मो. अशरफ अल्वी के संयोजन में दर्जनों पत्रकारों ने अपनी माताओं की स्मृति में पौधरोपण किया। इस दौरान एक भावनात्मक और प्रेरणादायक वातावरण देखने को मिला।

पत्रकारों ने यह संदेश दिया कि खबरें केवल समाज की समस्याएं उजागर करने तक सीमित नहीं, बल्कि सकारात्मक परिवर्तन लाने में भी पत्रकारों की अहम भूमिका हो सकती है।

ek ped maan ke naam

इस अभियान में जिन पत्रकारों ने सहभागिता की उनमें प्रमुख नाम हैं पंकज गुप्ता ‘पंकी’, उमेश मिश्रा, आमिर अली, नितेश मिश्र, अरशद जमाल, रज़ी सिद्दीकी, बलवंत सिंह, सुहैल अहमद अंसारी, रेहान अल्वी, राहुल त्रिपाठी, अब्दुल खालिक, उस्मान चौधरी, अंबिका प्रसाद, सुशील गुप्ता, इश्तियाक अली, मो. आज़म अल्वी, रशीद अहमद, नदीम आदि।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment