Tata Hitachi ने लॉन्च किया नया शिनराय प्राइम CEV 5 मॉडल

Shinrai Prime CEV 5

मिर्जापुर : Tata Hitachi, भारत की अग्रणी कंस्ट्रक्शन मशीन निर्माता कंपनी, ने आज अपने नवीनतम और अत्याधुनिक बैकहो लोडर शिनराय प्राइम CEV 5 को भव्य समारो ह में लॉन्च किया।

यह कार्यक्रम मिर्जापुर स्थित होटल रिद्धि वृद्धि बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, अधिकृत डीलर पार्टनर MKS कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट प्रा. लि. और सम्मानित ग्राहक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

शिनराय प्राइम CEV 5 एक अगली पीढ़ी की बहुउद्देशीय मशीन है, जिसे विशेष रूप से भारतीय ग्राहकों की बढ़ती ज़रूरतों और विविध कार्य क्षेत्रों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

यह मशीन उच्च ईंधन दक्षता, कम आरपीएम पर अधिक टॉर्क और कम उत्सर्जन जैसे आधुनिक CEV स्टेज 5 मानकों पर आधारित है।

इसकी बॉडी स्ट्रक्चर को उन्नत स्टील और रोबोटिक वेल्डिंग तकनीक से बनाया गया है, जिससे यह बेहद मजबूत और टिकाऊ बनती है।

चाहे वह निर्माण स्थल हो, खेती का कार्य हो या फिर ट्रेंचिंग, यह मशीन हर चुनौती के लिए तैयार है।,,, लॉन्च के अवसर पर टाटा हिताची के महाप्रबंधक (मार्केटिंग)

श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा :-

शिनराय प्राइम CEV 5 सिर्फ़ एक मशीन नहीं, बल्कि भरोसे और भारतीय इंजीनियरिंग की मिसाल है। हमने इसे ऐसे डिज़ाइन किया है कि यह ग्राहकों को कम लागत पर ज्यादा लाभ दे, साथ ही सतत विकास के हमारे दृष्टिकोण पर भी खरी उतरे।

” मशीन में लंबे सर्विस इंटरवल, कम परिचालन खर्च और बेहतर टेलीमैटिक्स सुविधा जैसे फीचर्स शामिल हैं, जिससे इसके रख-रखाव में आसानी होती है और कुल मिलाकर ग्राहक की लागत में कमी आती है।

Shinrai Prime CEV 5

कंपनी की ओर से बताया गया कि टाटा हिताची के असली स्पेयर पार्ट्स, तेज़ फील्ड सर्विस, और स्थानीय वेयरहाउसिंग सपोर्ट के जरिए ग्राहक को कहीं भी और कभी भी सहायता प्रदान की जाएगी।,

शिनराय प्राइम CEV 5 टाटा हिताची की गुणवत्ता, मजबूती और भरोसे का प्रतीक बन कर भारतीय निर्माण और कृषि क्षेत्र में नया मुकाम हासिल करने को तैयार है।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment