जल संरक्षण की मिसाल बना प्रयास समिति का स्थापना दिवस

जल संरक्षण दिवस

बाराबंकी । जल संरक्षण और सामाजिक सरोकारों को समर्पित प्रयास जल जीवन सेवा समिति ने अपना पांचवां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया।

इस अवसर पर समिति की ओर से आयोजित पारंपरिक बाटी-चोखा कार्यक्रम ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम की अगुवाई समिति के संस्थापक अजय कृष्ण गुप्ता एवं अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने की।

दोनों पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं पत्रकारों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर वक्ताओं ने समिति द्वारा जल संरक्षण के प्रति जागरूकता, शैक्षिक कार्यक्रमों और समाजहित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति :-

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अवधेश श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जवाहर वर्मा, भाजपा नेत्री लज्जा चतुर्वेदी, आरएसएस जिला प्रचारक अजय जी, जिला कार्यवाह वेद जी, विभाग संघचालक गंगा बक्श सिंह जी, राष्ट्र सेवा संकल्प अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।

पत्रकारों और समाजसेवियों की रही विशेष भागीदारी :-

स्थानीय पत्रकारों, चिकित्सकों, व्यापारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भव्य बना दिया। वहीं समिति के उपाध्यक्षों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

समाज के लिए संकल्प :-

समिति ने एक बार फिर संकल्प दोहराया कि आने वाले समय में जल जीवन मिशन, पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक प्रभावी कार्य किए जाएंगे।

जल संरक्षण दिवस

कुल मिलाकर प्रयास जल जीवन सेवा समिति का यह स्थापना दिवस समारोह समाजसेवा, संस्कृति और समर्पण का प्रेरणादायी संगम साबित हुआ।

plugins
Author: plugins

Leave a Comment