TATA Sierra का नया अवतार लखनऊ में लॉन्च, ग्राहकों में दिखा उत्साह

TATA Sierra

लखनऊ : TATA Sierra को लेकर लखनऊ में ऑटोमोबाइल प्रेमियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया।

टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर एसआरएम मोटर्स प्रा. लि. ने बुधवार को रिंग रोड स्थित अपने अत्याधुनिक शोरूम में नई टाटा सिएरा को भव्य आयोजन के साथ लॉन्च किया।

कार्यक्रम में शहर के अनेक ग्राहक, उद्योग से जुड़े लोग और कार प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

लॉन्च समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री सुरेश खन्ना रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन बैंक के सीजीएम श्री सुधीर गुप्ता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

दीप प्रज्वलन और रिबन कटिंग के बाद नई टाटा सिएरा का औपचारिक अनावरण किया गया, जिसे देखकर उपस्थित लोग इसके स्टाइलिश लुक और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन से खासे प्रभावित नजर आए।

एसआरएम मोटर्स के निदेशक श्री पियूष अग्रवाल ने कहा कि नई टाटा सिएरा को ग्राहकों से बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

उन्होंने बताया कि यह एसयूवी अपने प्रीमियम इंटीरियर, आधुनिक तकनीक, उन्नत सेफ्टी फीचर्स और दमदार रोड प्रेजेंस के कारण खास पहचान बनाएगी।

लॉन्च के दौरान आगंतुकों ने वाहन के फीचर्स, तकनीक और सुरक्षा मानकों की जानकारी ली और टेस्ट डिस्प्ले के माध्यम से इसके शानदार डिजाइन को करीब से देखा।

tsoi

एसआरएम मोटर्स का मानना है कि नई टाटा सिएरा लखनऊ में टाटा मोटर्स की पकड़ को और मजबूत करेगी और ग्राहकों को एक नई, भरोसेमंद और आधुनिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगी।

plugins
Author: plugins

Leave a Comment