SKD Academy ने मकर संक्रांति पर मनाया सेना दिवस

SKD Academy

लखनऊ : SKD Academy में मकर संक्रांति के अवसर पर राष्ट्रीय सेना दिवस के साथ एक भव्य और प्रेरणादायी समारोह का आयोजन किया गया।

वृंदावन योजना स्थित परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति, सामाजिक सेवा और राष्ट्रभक्ति का सुंदर संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में छात्र, अभिभावक, शिक्षक और स्टाफ पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए।

सभी ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया और एक-दूसरे के सुखद भविष्य की कामना की। पतंगबाजी, रंगीन पतंग सजावट प्रतियोगिता, लोकगीतों की प्रस्तुतियां और बच्चों के लिए विशेष गेमिंग ज़ोन ने उत्सव को और जीवंत बना दिया।

सेवा भाव को दर्शाते हुए विद्यालय की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया तथा जरूरतमंदों और सहायक कर्मियों को कंबल वितरित किए गए।

इस दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक श्री मनीष सिंह ने कहा कि संस्था आधुनिक शिक्षा के साथ भारतीय मूल्यों और राष्ट्रवाद को समान महत्व देती है।

SKD Academy

कार्यक्रम के अंत में अवध विहार योजना स्थित नई एसकेडी इंटरनेशनल स्कूल शाखा में प्रवेश प्रारंभ होने की घोषणा की गई।

plugins
Author: plugins

Leave a Comment