लखनऊ : विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय, लखनऊ में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में एक भव्य कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के साथ साहित्यिक चेतना को प्रोत्साहित करना रहा।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे, महाप्रबंधक अनिल कुमार, राजीव कुमार एवं कौशलेन्द्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कवि-सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य महाप्रबंधक ने आमंत्रित कवियों को स्मृति-चिह्न प्रदान कर बैंक परिवार की ओर से उनका अभिनंदन किया तथा हिंदी साहित्य के प्रति उनके योगदान की सराहना की।
कवि-सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के हास्य-व्यंग्य कवि सर्वेश अस्थाना और डॉ. पंकज प्रसून ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाया।
मुक्तक विधा के चर्चित कवि सुखदेव पांडेय ‘सरल’ ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी। ‘रानी लक्ष्मीबाई सम्मान’ से अलंकृत प्रसिद्ध ग़ज़ल गायिका डॉ. मालविका हरिओम ने ग़ज़लों से वातावरण को संगीतमय बनाया, वहीं कानपुर के ख्यातिप्राप्त कवि अंसार कम्बरी ने अपनी रचनाओं से खूब वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, बैंककर्मी तथा सदस्य बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अंत में उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी धीरेंद्र महे ने कवियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी साहित्यिक संध्याएँ हिंदी के प्रति अनुराग को और सुदृढ़ करती हैं। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) दिवाकर मणि ने किया।









