महराजगंज : India-Nepal border पर अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 270 लीटर नेपाली शराब जब्त की है।
यह कार्रवाई निचलौल थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा के समीप गुरुवार तड़के अंजाम दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जनवरी की भोर में तस्करी की पुख्ता सूचना मिलने पर आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव और निरीक्षक सर्वेश यादव के नेतृत्व में एसएसबी जवानों के साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
बहुआर गांव के पास सीमा स्तंभ संख्या 500 के निकट कच्चे मार्गों पर सघन निगरानी रखी गई।
सुबह लगभग पौने पांच बजे दो संदिग्ध तस्कर मोटरसाइकिलों से सीमा पार करते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर वे वाहन छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकले।
तलाशी में मोटरसाइकिलों पर लदी छह बोरियों से 30 पेटियों में भरी 900 शीशी नेपाली शराब बरामद हुई। शराब और दोनों मोटरसाइकिलें जब्त कर ली गई हैं।

इस मामले में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी गई है।









