गोविंदपुरी जीएमसी व जीआरपी की संयुक्त टीम ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा

नितिन सिंह

कानपुर। गिरफ्तार- जीएमसी प्रभारी निरीक्षक सुरुचि शर्मा ने बताया गोविंदपुरी आरपीएफ (जीएमसी) व जीआरपी पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग अभियान चला रही थी।

तभी मुखबीर द्वारा सूचना मिली की गोविंदपुरी नए पुल के पास एक चोर चोरी की फिराक से खड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही टीम बनाकर पुलिस वहां पहुंची तो चोर भागने लगा।

जिसको गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम महेश शर्मा परशुरामपुर प्रतापगढ़ निवासी बताया।

वही उसने कबूला कि आउटर पर ट्रेन धीमी होने पर वो ट्रेनों पर चढ़कर यात्रियों के मोबाइल बैग सामान चोरी कर लेता था।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में जीआरपी गोविंदपुरी उ० नि० शिवसागर सिंह, हे० का० हरि ओम मिश्रा, जीएमसी उ० नि० मुक्तेश्वर मिश्रा, का० मनीष कुमार मौजूद रहें।

Leave a Comment