सीएचसी में स्टॉफ की कमी के कारण हो रही अव्यवस्थाएं , ज़ैदपुर चेयरमैन ने लिया संज्ञान, स्वास्थ्य मंत्री व अधिकारियों को लिखा पत्र, बताई समस्याएं!

इमामुद्दीन 

बाराबंकी ! सीएचसी, ज़ैदपुर नगर में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था की लगातार मिल रही शिकायतों पर चेयरमैन श्रीमती नीलोफर जहां ने लिया संज्ञान! समस्या के समाधान हेतु बाराबंकी जिलाधिकारी, व मुख्य चिकित्साधिकारी सहित,स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश, को लिखित पत्र के माध्यम से समस्या के समाधान की मांग उठाई है!

उल्लेखनीय है कि सीएचसी ज़ैदपुर में स्टॉफ की कमी के कारण पिछले कुछ महीनों से काफी अव्यवस्थाएं थीं, जिसकी शिकायतें लगातार ज़ैदपुर चेयरमैन के पास पहुंच रही थीं, इस सम्बन्ध में बात करते हुए ज़ैदपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद अलीम ने बताया है

कि, उक्त के सन्दर्भ में संज्ञान लेते हुए चेयरमैन महोदया ने स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश, सहित बाराबंकी जिलाधिकारी, व मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखित पत्र के माध्यम से समस्या से अवगत कराया है,

साथ ही उस के समाधान की मांग उठाई है! ज़ैदपुर चेयरमैन द्वारा स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश व अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि, जैदपुर नगर में स्थित एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिस में कार्यरत रहे 02 वार्ड ब्वाय नियुक्त थे, जो सेवा निवृत्त हो चुके हैं!

उक्त पदों पर पिछले कई महीनों से कोई नियुक्ति न होने की वजह से नगर के मरीज बुरी तरीके से प्रभावित हैं, कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है कि मरीजों को बाहर बैठकर ही उपचार कराना पड़ता है!

उल्लिखित है कि नगर जैदपुर में 60 हजार की आबादी को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति की आवश्यकता है! कृपया उक्त जानकारी को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े