उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक

मसौली बाराबंकी । उत्तर प्रदेश विकास खण्ड मसौली के सभागार में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ इकाई मसौली की ग्रामीण समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक कर्मचारी कि सेवा सम्बन्धित समस्याओं को लेकर शुरू की गई।

जिसमे ब्लाक कार्यकारणी मसौली कि ओर से ब्लाक अध्यक्ष मसौली सचिन बाल्मीकि ने जिला संघ से आये जिलाध्यक्ष धर्मराज सिंह के समक्ष रखी। संघ मीटिंग मे संघ के जिला मंत्री राजू धानुक के ग्रामीण समस्याओ को लेकर संघ द्वारा करें गए कार्यों व शासनादेश से अवगत कराया और एडीओ पंचायत जानकी राम से संघ कि ओर से निवेदन किया कि ये सबसे छोटे पायदान का कर्मचारी है।

इनको ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्रामप्रधानों को पुनः निर्देशित करने का कष्ट करें। जिससे कर्मचारियों को साफ सफाई सामग्री व कर्मचारियों को सफाई उपकरण मुहैया कराने का कष्ट करें।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मराज सिंह, जिला मंत्री राजू धानुक, जिला कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, जिला कार्यकारणी अध्यक्ष अशोक कुमार, जिला संघटन मंत्री छत्रपाल, जिला ऑडिटर व मसौली मंत्री अनिल बाल्मीकि के साथ साथ ब्लाक अध्यक्ष सचिन बाल्मीकि, गुड्डू बाल्मीकि, अमर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, संतोष, लवकुश वर्मा, हनोमान, विक्रम चौधरी शिवा दिलीप कुमार, धीरज, बिना देवी, प्रीति, लज्जावती, मीना देवी, सुषमा देवी सहित सफाई कर्मचारी मौजूद थे।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े