कारागार में काकोरी ट्रेन एक्शन के तहत निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जलालाबाद कन्नौज : आज दिनांक 09 अगस्त 2024 से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव प्रारम्भ हो चुका है। उक्त समारोह के अवसर पर आज प्रथम दिन दिनांक 09.08.2024 को जेल अधीक्षक मो0 अकरम खॉ के नेतृत्व में जिला कारागार कन्नौज में निरूद्व बंदियों की ’’काकोरी ट्रेन एक्शन’’ विषय पर 300 शब्दों मे निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

निबन्ध प्रतियोगिता का समय 01 घण्टा निर्धारित किया गया, जिसमें 02 महिला बंदियों सहित कुल 31 बंदियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बंदियों द्वारा लिखे गये निबन्ध की जॉच कारागार स्तर पर गठित तीन सदस्यीय समिति जिसकी अध्यक्षा उर्मिला सिंह उपकारापाल, सदस्य पंकज कुमार कनिष्ठ सहायक व सदस्य मनोज कुमार कटियार द्वारा की गयी।

जिसमें प्रथम स्थान पर अनिल पुत्र मलखान सिंह, द्वितीय स्थान पर रिजवान पुत्र इमरान अली व तृतीय स्थान पर अजय चौहान पुत्र रामपाल रहे। इसके अतिरिक्त महिला बंदी शिवानी पुत्री जवाहरलाल को भी सांत्वना पुरूस्कार में सम्मिलित किया गया। प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान व सांत्वना पुरूस्कार में चयनित बंदी विजेताओं को पुरूस्कार वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक कन्नौज के स्तर से किया जायेगा।

निबन्ध प्रतियोगिता में सम्मिलित बंदियों की सूची व चयन समिति द्वारा चेक की गयी कापियॉ भी जिला विद्यालय निरीक्षक कन्नौज को प्रेषित की जायेगी। पुरूस्कार का वितरण दिनाक 15 अगस्त, 2024 को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर किया जायेगा। उक्त कार्यकम में अधीक्षक मो0 अकरम खॉ, उपकारापाल श्रीमती उर्मिला सिंह, कनिष्ठ सहायक पंकज कुमार व सहायक शिक्षाध्यापक मनोज कुमार कटियार के साथ प्रशासनिक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े