सभी सर्राफा एसोसिएशन ने हज़रतगंज जीपीओ गाँधी प्रतिमा पर एकत्रित होकर विरोध दर्ज कराया

सर्राफा एसोसिएशन

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ । लखनऊ महानगर की सभी सर्राफा एसोसिएशन ने पिछले कुछ दिनों से देश व प्रदेश भर में लगातार सर्राफा व्यापारिओं के साथ हत्या,डकैती,लूटपाट,की घटनाओं और किसी भी घटना का पूर्ण रूप से खुलाशा ना होने तथा किसी घटना में अगर कुछ अपराधी पकडे जाते है तो जानबूझ कर कभी पुरे अपराधी नहीं पकडे जाते है

और उन्ही अपराधिओं के पास लुटा हुआ ज्यादा से ज्यादा सामान होना पुलिस के द्वारा बताये जाने पर जिससे घटना खुलने की पूरी औपचारिकता पूरी कर दी जाती है जिसमे बेचारा पीड़ित दुकानदार पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है.

सर्राफा एसोसिएशन

 

उसके विरोध में तथा 2 दिन पहले लागु सर्राफा व्यापारिओं पर लाइसेंस शुल्क के नाम पर हर साल 10 से 20 हजार का शुल्क जबरदस्ती लड़ने के विरोध में लखनऊ के सभी सर्राफा व्यापारी, सभी सर्राफा संगठनों ने एक होकर हर घटना में पुरे माल की निश्चित बरामदगी को लेकर विभिन्न छेत्रो से एक बाइक रैली निकली. इन बाइक रैलीयों के माध्यम से लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन तथा सभी सर्राफा एसोसिएशनो ने हज़रतगंज GPO गाँधी प्रतिमा पर एकत्रित होकर विरोध दर्ज कराया. आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष

तथा ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा. ,चेयरमैन एंड संयोजक उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन विनोद माहेश्वरी, डॉ राज कुमार वर्मा उत्तर प्रदेश महामंत्री राजेश सोनी लखनऊ महानगर के महामंत्री भानु भैया अजय अग्रवाल,धर्मेंद्र गुप्ता,रवीश अतुल गुप्ता अग्रवाल,उपाध्यक्ष-हंसराज विश्कर्मा, सुन्दर लाल, राम कुमार विश्कर्मा, हीरालाल वर्मा, प्रवीण गुप्ता अनु जी राम प्रकाश गुप्ता, संतोष रस्तोगी,बंसल जी हर्ष महेश्वरी, संजय रस्तोगी जवाहर सोनी राजीव रस्तोगी मनीष सोनी,के अलावा प्रदेश व लखनऊ के सैकड़ो सर्राफा व्यापारी उपस्तिथि रहे.

स्कूटर रैली के अलावा नगर निगम का घेराव किया गया नगर आयुक्त नगर प्रमुख एवं राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा को सर्राफा व्यवसायिकों की समस्या से आपको कराया नगर निगम द्वारा लाइसेंस शुल्क वापस ले जाने का प्रस्ताव दिया जो उन्होंने वापस ले लिया है स्कूटर रैली चौक सराफा में आकर समाप्त हुई।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े