Canara Bank और एनबीएसएल की साझेदारी से यूपीआई विस्तार

tsoi news

Canara Bank ने डिजिटल भुगतान को और मजबूत करने की दिशा में एनपीसीआई भीम सर्विसेज लिमिटेड (एनबीएसएल) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।

इस सहयोग के तहत केनरा बैंक के भुगतान ऐप कैनरा एआई वन पे पर यूपीआई आधारित सेवाओं का दायरा और क्षमता बढ़ाई जाएगी, जिससे बैंक के ग्राहकों के साथ-साथ गैर-ग्राहक भी सुरक्षित और भरोसेमंद डिजिटल भुगतान का लाभ उठा सकेंगे।

यह साझेदारी भीम बैंक प्लग-इन तकनीक पर आधारित है, जिसके माध्यम से केनरा बैंक को भीम प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नवीनतम यूपीआई फीचर्स, तकनीकी अपडेट और सुरक्षा मानकों तक सीधी पहुंच मिलेगी।

इससे यूपीआई सेवाओं में बेहतर अनुपालन, सिस्टम की स्थिरता और भविष्य की जरूरतों के अनुसार विस्तार सुनिश्चित होगा।

इस एकीकरण से बैंक को स्वतंत्र यूपीआई सिस्टम के विकास और रखरखाव में लगने वाले खर्च व संसाधनों से भी राहत मिलेगी।

एनबीएसएल की एमडी व सीईओ ललिता नटराज ने कहा कि यह सहयोग ग्राहकों को निर्बाध यूपीआई सेवाएं देने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उल्लेखनीय है कि केनरा बैंक इस मॉडल को अपनाने वाला देश का पहला बैंक है।

plugins
Author: plugins

Leave a Comment