ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। गोमती नगर, लखनऊ स्थित I.M.R.T. कालेज प्रांगण में नवरात्रि के शुभ अवसर पर डान्डिया नाइट्स का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि डॉ0 ऋचा चौधरी, विभागाध्यक्ष, फारेन्सिक मेडिसिन एवं टाक्सिकोलॉजी, डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ, सुश्री पूजा प्रसाद, मुख्य शैक्षिणिक सलाहकार, श्रीराम ग्लोबल स्कूल, लखनऊ एवं संस्थान के चेयरमैन पूर्व आई0एफ0एस0 श्री डी0 आर0 बंसल जी ने दीप प्रज्जवलित करते हुए व छात्रों को शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का आरम्भ किया।
शाम से ही लगभग 900 छात्र-छात्राओं ने नवरात्रि विशेष इस डांडिया नाईट्स कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। डांडिया के मुख्य आकर्षण रैंप वाक रहा। जिसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा
। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी छात्रों के साथ मिलकर फिल्मी गानों एवं ढोल पर डांस एवं गरबा किया साथ ही डीजे पर खूब धमाल मचाया।
इस अवसर पर शाम की विभिन्न कैटेगरी मुख्यतः डांडिया क्वीन, डांडिया किंग, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस, स्टार ऑफ दी नाईट आदि में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिससे छात्रों का उत्साह देखने योग्य था।