L.P.C. सहारा स्टेट्स में सी.आई.एस.सी. क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट

tsoi news

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ । लखनऊ पब्लिक कॉलेज, सहारा स्टेट्स (UP224) द्वारा आयोजित यूपी और यूके (अंडर-17 और अंडर-19 लड़कों) के लिए सीआईएससी क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट 5 से 8 सितंबर, 2024 तक होना है।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि, डॉ. आनंदेश्वर पांडे, महासचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन और हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के विशिष्ट अतिथि डॉ. सैयद रफत जुबैर रिज़वी, कोषाध्यक्ष, यू पी ओलंपिक एसोसिएशन और लखनऊ

ओलंपिकएसोसिएशन के महासचिव , वर्तमान लोकसभा सदस्य (प्रतापगढ़ जिला ) एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल्स और कॉलेजेस के संस्थापक एवम चेयरमैन डॉ. एस.पी. सिंह, उपनिदेशिका और लखनऊ पब्लिक कॉलेज, सहारा स्टेट्स की प्रधानाचार्या मीना तांगरी, प्रधानाध्यापिका मनीषा कर्टिस, उप प्रधानाचार्य अमित कुमार त्रिवेदी, जोन समन्वयक और उत्साही खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

उपनिदेशिका एवं प्राचार्या ने अपने गर्मजोशी भरे स्वागत भाषण के साथ गुलदस्ते भेंट करके प्रतिष्ठित अतिथियों का स्वागत एवम अभिनंदन किया ।

इसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया और आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए । SGFI क्रिकेट खिलाड़ी खुशी यादव ने विभिन्न टीमों के सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। विद्यालय के छात्रों ने शानदार संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों से अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े