lalo film प्रमोशन के दौरान लखनऊ में उमड़ा जनसैलाब

lalo film promotion in lucknow

फिल्म : lalo film – कृष्ण सदा सहायते ने लखनऊ में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराते हुए हिंदी दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई। गुजराती सिनेमा में ऐतिहासिक सफलता के बाद यह फिल्म अब देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

फिल्म के प्रचार के सिलसिले में अभिनेता श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी और निर्देशक अंकित सखिया नवाबों के शहर लखनऊ पहुँचे, जहाँ उन्हें दर्शकों का भरपूर प्रेम मिला।

लखनऊ प्रवास के दौरान कलाकारों ने शहर की प्रसिद्ध चाट, चाय और लखनवी मेहमाननवाज़ी का आनंद लिया।

वेव मॉल में आयोजित विशेष मुलाकात में बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंचे, जिन्होंने कलाकारों से संवाद किया और फिल्म के प्रति अपने उत्साह को खुलकर व्यक्त किया।

इस आत्मीय स्वागत ने पूरी टीम को भावुक कर दिया। अभिनेता श्रुहद गोस्वामी ने लखनऊ की गर्मजोशी और दर्शकों के प्यार की सराहना की, वहीं करण जोशी ने शहर के अपनत्व को अविस्मरणीय बताया।

निर्देशक अंकित सखिया ने कहा कि लखनऊ में दर्शकों को फिल्म से जुड़ते देखना उनके लिए बेहद संतोषजनक अनुभव रहा।

मैनिफेस्ट फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म एक साधारण रिक्शा चालक लालो की कहानी है, जो जीवन की कठिनाइयों और अतीत के संघर्षों से जूझते हुए आस्था के मार्ग पर आगे बढ़ता है।

यथार्थ और आध्यात्मिकता का संतुलन लिए यह फिल्म दर्शकों को एक गहरी, भावनात्मक और प्रेरणादायी यात्रा पर ले जाती है।

lalo film promotion in lucknow

 

plugins
Author: plugins

Leave a Comment