बलरामपुर : lions club balrampur ने अपना 43वाँ अधिष्ठापन और चार्टर समारोह बलरामपुर चीनी मिल ऑफिसर्स क्लब के सभागार में पूरे धूमधाम से आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, राष्ट्रगान, ध्वज वंदना, और गणेश एवं सरस्वती वंदना से हुई, जिससे आयोजन में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति और सम्मान :-
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलाधीश लायन मुकेश जैन उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में लायंस क्लब की वैश्विक उपस्थिति और समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।
उन्होंने बताया कि यह क्लब 43 वर्षों से बलरामपुर में समाजसेवा के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। इसी का उदाहरण है तुलसीपार्क स्थित पन्नालाल सरावगी लायंस नेत्र चिकित्सालय, जो नेत्र चिकित्सा सेवाओं के लिए समर्पित है।
नए सदस्यों का स्वागत और शपथ ग्रहण :-
रीज़न चेयरपर्सन लायन सुनील नेवटिया ने तीन नए सदस्यों को शपथ दिलाई, वहीं उपमंडलाधीश प्रथम लायन डॉ आर. सी. मिश्रा ने अध्यक्ष लायन के. के. वाजपेयी और उनकी टीम को पद और कर्तव्यों की शपथ दिलाई।
चीफ मंडल कोर्डिनेटर लायन दलजीत सिंह टोनी ने चार्टर समारोह को सम्पन्न कराया और क्लब के एकमात्र संस्थापक सदस्य लायन अशोक गुप्ता को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें लायंस इंटरनेशनल का पिन और माल्यार्पण किया गया।
क्लब के कार्यों की सराहना और भविष्य के कार्यक्रम :-
उपमंडलाधीश द्वितीय लायन परमजीत सिंह ने क्लब के कार्यों की प्रशंसा की और नए अध्यक्ष और उनकी टीम को शुभकामनाएँ दीं। पूर्व मंडलाधीश लायन शिव कुमार गुप्ता एवं लायन कमल शेखर गुप्ता ने सभी नए सदस्यों और लायन लीडर्स को बधाई दी।
इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग, जैसे ज़ोन चेयरपर्सन लायन अनिल अग्रवाल, इंस्टालेशन चेयरपर्सन लायन प्रीतपाल सिंह सहित गोण्डा, बहराइच, लखनऊ और बलरामपुर के लायन सदस्य शामिल हुए।
नेत्र चिकित्सालय के अभियान की जानकारी :-
क्लब के मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशन चेयरपर्सन तथा ब्लड डोनेशन चेयरमैन लायन आलोक अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब बलरामपुर नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
क्लब प्रत्येक बुधवार को विभिन्न गांवों में नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन कर मोतियाबिंद के मरीज़ों की पहचान करता है और उनके निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था भी करता है। इस दौरान बाहर से आए अतिथियों ने लायंस नेत्र चिकित्सालय का दौरा किया और वहाँ की चिकित्सा सुविधाओं के बारे में प्रशासक लायन प्रद्युम्न सिंह से जानकारी प्राप्त की।
विभिन्न संगठनों की उपस्थिति और समर्थन :-
इस भव्य समारोह में रोटरी क्लब ग्रेटर, रोटरी क्लब बलरामपुर, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, और अग्रवाल सभा सहित कई अन्य संगठनों के पदाधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। समारोह में लायन अरुण गुप्ता, लायन प्रदीप मेहरोत्रा, लायन मनीष तुलस्यान, लायन बी. एन. ठाकुर, लायन उमेश अग्रवाल और लायन आशुतोष अग्रवाल सहित अन्य सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।
,इस प्रकार, लायंस क्लब बलरामपुर का यह अधिष्ठापन एवं चार्टर समारोह समाजसेवा और सामुदायिक कल्याण के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।